Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरहज़ारीबाग-बगोदर मार्ग में बजाज इलेक्ट्रॉनिक से लदे कंटेनर में लगी आग,सूझबूझ से...

हज़ारीबाग-बगोदर मार्ग में बजाज इलेक्ट्रॉनिक से लदे कंटेनर में लगी आग,सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

विष्णुगढ़/जीवन सोनी :-हज़ारीबाग-बगोदर मार्ग एन. एच-522 पर लाडली रोडवेज की आईसर ट्रक,पंजीयन संख्या-जे एच10 सी क्यू 4076 पटना से राँची की ओर जा रही थी। पटना से रांची जाने के क्रम में विष्णुगढ़ चलनिया के पास ट्रक में आग लग गई।ट्रक चालक मो.असलम ने बताया कि एक मोटरसाइकिल चालक ने ओवर टेक कर बताया कि आपके ट्रक के पीछे से धुआं निकल रहा। ट्रक चालक ने तत्काल ट्रक रोककर जाँच की तो पाया कि ट्रक में पीछे आग लगी है।इस पर ट्रक चालक ने अपने मालिक को फ़ोन पर इस घटना की जानकारी दी,फ़ोन पर मालिक ने तुरन्त सुझाव देते हुए कहा कि दमकल की गाड़ी आने में वक्त लगेगा आप,ट्रक लेकर निकट के किसी कार वासिंग करने वाले के पास जाएँ। ट्रक चालक ने स्थानीय लोगो से जानकारी लेते हुए आनन-फानन में ट्रक को जमुनिया डैम स्थित स्टार कार वॉशिंग सेंटर में लेकर पहुंचा। जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया इस दौरान विष्णुगढ़ थाना के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग करते दिखे। ट्रक कन्टेनर में बजाज इलेक्ट्रॉनिक सामान था, जिसमें 50% सामान बचाने में सफल हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर थोड़ा और देर हुआ होता तो सामान के साथ-साथ जान की भी नुकसान हो सकती थी,ड्राइवर के सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments