दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत दारू बख्सीडीह निवासी सुमित कुमार वर्मा पिता शंकर प्रसाद सोनी का स्कॉर्पियो शुक्रवार रात्रि चोरी हो गई इस संदर्भ में सुमित ने बताया कि मैं अपने सफेद रंग का स्कॉर्पियो जिसका नंबर जेएच 02 बीएफ 7591 है इसे अपने घर के सामने खड़ा कर अपने कमरे में सोने चला गया। लगभग 3:00 बजे सुबह जब मेरी नींद खुली तो मैं शौच के लिए बाहर निकला तो देखा कि मेरी गाड़ी नहीं है तत्पश्चात मैंने तुरंत घर वालों को बताया और खोजबीन शुरू किया। इसके बाद तुरंत दारू थाना को भी सूचित किया। खोजबीन के दौरान मैंने देखा कि मेरे घर के बाहर लगी दो सीसीटीवी कैमरे भी टूटी हुईं है, इसके बाद मैं बगोदर तक अपनी गाडी खोजने के लिए निकला परंतु कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद मैंने दारू थाना में चोरी की घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया। चोरी के संदर्भ में दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने कहा कि लोग जैसे-तैसे वाहन चौक चौराहे पर लगाते है जिससे चोरी की घटना की संभावना बढ़ जाती है। स्कॉर्पियो चोरी मामला को लेकर मैने 16/2024 प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच जारी है, जल्द हीं इसका निस्पादन किया जाएगा।
