Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरPalamu Crime News : पलामू में अपराधी बेलगाम, किसान को मारी गोली,...

Palamu Crime News : पलामू में अपराधी बेलगाम, किसान को मारी गोली, स्थिति गंभीर

पलामू : पलामू में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. जिले में बीते एक सप्ताह में अपराध की कई वारदातें हो चुकी है. अब खबर है कि पांकी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना अंजाम दिया है. दरअसल मामला ये है कि हरैया गांव के कांदू टोला में एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि घटना गुरुवार रात 9:30 बजे की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान कैलू साव अपनी पत्नी के संग घर के बाहर सोया हुआ था. उसी वक्त कुछ लोग दिवार फांदकर उनके घर आए और उनकी गर्दन पर गोली मार चलते बने. गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने आसपास के लोगों को आवाज दी. इसके बाद आस पास के लोग घटनास्थल पर जमा हुए और आनन फानन में उसे पांकी के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर देखते हुए एमएमसीएच में रेफर कर दिया. पत्नी का कहना है कि गोली उनके कंधे को छूकर गयी है.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी गौरव और पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने कहा है कि पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

घटना के कुछ देर पहले दी गयी थी धमकी

कैलू साव के भतीजा अरविंद गुप्ता ने प्रभात खबर को बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 4 बजे की करीब राजदेव और नानू मोची उनके घर आए थे. इसके बाद उनकी चाचा से किसी बात लेकर विवाद हो गया. इसके उनलोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गये. धमकी देने वाले के संबंध में अरविंद गुप्ता ने आगे बताया कि वे हमारे रिश्तेदार हैं. बीते कुछ समय से उन दोनों बेटा लगातार बीमार रह रहे हैं. उनका आरोप है कि चाचा कैलू साव ओझा गुणी करते हैं. यही वजह से उनका बच्चा ठीक नहीं हो रहा है. परिजनों को अंदेशा है कि उन्होंने दोनों ने ही वारदात को अंजाम दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments