धनबाद /मनोज कुमार सिंह
धनबाद: यह पूरा मामला जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद स्थित जनता पेट्रोल पंप संचालक के साथ घटी है। संचालक अशोक शर्मा पर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल तानकर रंगदारी का मांग किया है, रंगदारी नहीं देने पर गंभीर और बुरे परिणाम भुगतने की भी धमकी दी है। सूत्रों के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप में पहुंचकर पहले पंप के कर्मियों के साथ उलझ गए। इसका विरोध जब पंप के संचालक के भतीजे ने किया तो अपराधियों ने उन पर भी हमला बोलकर उनके दांत तोड़ डालें, इस घटना को देखकर के भीड़ वहां इकट्ठा हो गई ,भीड़ इकट्ठा होते ही अपराधी वहां से फरार हो गए।
कई घंटे के बाद सभी अपराधी फिर वापस आए और कहां की नीतीश यादव को प्रतिमाह ₹50000 की रंगदारी देनी होगी अन्यथा बुरे और गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इस पूरी घटना का दृश्य पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही डरे- सहमे पंप संचालक घटना की जानकारी पुटकी पुलिस को दी और सुरक्षा की मांग की है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी अपराधी पुलिस के शिकंजे होगी।
