Tuesday, December 16, 2025
Homeआज तक का खबरGiridih : गिरिडीह व जमुई के उत्पाद विभाग ने शराब भट्ठियों किया...

Giridih : गिरिडीह व जमुई के उत्पाद विभाग ने शराब भट्ठियों किया ध्वस्त

देवरी : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के जमुई व गिरिडीह उत्पाद विभाग ने बुधवार की शाम से रात तक देवरी थाना क्षेत्र के कई गांव में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध ढंग से संचालित महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया. महुआ शराब जब्त कर टीम ले गयी. नेतृत्व गिरिडीह के उत्पाद निरीक्षक अरुण पांडेय कर रहे थे. उन्होंने गुरुवार को बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार व गिरिडीह जिला में उत्पाद विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने देवरी थाना क्षेत्र के बोर्डर इलाके में संयुक्त रूप से छापेमारी की. अभियान में डोंगासार के सुखु मरांडी, रमेश मरांडी, संजय मरांडी, मुखिया मरांडी, चतरो की मंजू देवी, चतरो बरवाडीह मोड़ के उमेश लाइन होटल, खोजारटोल के गोलू महथा, अर्जुन महथा, प्रभु महथा, नरेश महथा, श्याम महथा के विरुद्ध अवैध महुआ शराब की चुलाई कर बेचने का मामला दर्ज किया गया है.

खाली शराब कार्टन को पुलिस ने किया बरामदगावां. गावां बाइपास रोड स्थित सरकारी शराब काउंटर के कुछ दूर आगे गावां पुलिस ने लावारिस अवस्था में खाली शराब के एक दर्जन से अधिक पेटियां बरामद की हैं. गुरुवार की सुबह गावां बाजार में फेंके गये शराब कार्टन को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. सूचना पर गावां पुलिस पहुंची और सभी कार्टन को अपने कब्जे में ले लिया. उक्त स्थल से कुछ दूरी पर एक गोदाम से 22 मार्च को उत्पाद विभाग और पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि सभी कार्टून जब्त किये गये हैं. इनमें सभी कार्टून खाली थे. हालांकि वहां कार्टून को किसने फेंका है, यह जांच की जा रही है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments