दीपक मंडल
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) : चुनाव आयुक्त रवि कुमार ने शुक्रवार को जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तीन मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया। बूथ केंद्र पर उपस्थित अधिकारियो को मतदान केंद्र में दिख रहे कमी को पूरा करने का हिदायत दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलपाहड़ी में स्थित बूथ संख्या 71 व 72 में पहुचे। उसके पश्चात कमलघाटी पंचायत भवन बूथ संख्या 77 का भी निरीक्षण किया। जहां फुलपाहड़ी में ग्रामीण सड़क से बूथ तक जाने के लिए कोई पथ नही होने की वजह से खेतों के बीच से बूथ तक जाना पड़ा। बूथ में पहुचते ही चुनाव आयुक्त ने बीडीओ श्रीमान मरांडी से पूछा यहाँ वोटिंग कराने वाली मतदान कर्मी कैसे पहुचेंगे, इसकी चिंता कौन करेगा,आप को पहले से ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क बनाने का काम करना चाहिए था। बीडीओ ने कहा यह जमीन रैयती हैं और जमीन मालिक देने को तैयार नही है। फिर भी ग्रामीणों से पुनः बातचीत कर सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। वही बूथ पर मौजूद बीएलओ मिनोति सोरेन व सुनीता मरांडी से चुनाव आयुक्त ने पूछा कि दोनो बूथ के कितने परिवार बाहर गए है और कब आएगे। इसकी सूची बनाये है कि नही,अगर नही बनाये है तो अविलम्ब बनाकर बीडीओ को दे।उन्होंने कहा जो वोटर डेथ कर गए है उसे डिलीट अभी तक क्यो नही किए। तुरन्त उन्हें डिलीट करें। वही एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूरा करने वाले कितने नए मतदाता का नाम जोड़ा गया है कि जानकारी ली। साथ ही बीएलओ से पूछा कि मतदाता जागरूकता समूह में कौन कौन लोग है और उन लोगो के साथ कितने बार बैठक किया गया है।अगर बैठक नही किये है तो जल्द करे।
वही कमलघाटी विद्यालय स्थित बूथ के शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय टूटा फूटा रहने पर उपस्थित पंचायत सचिव को दुरुस्त करने का हिदायत दी। मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, सिविल एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, एसडीपीओ डीएन आजाद , बीडीओ श्रीमान मराण्डी, हिरणपुर बीडीओ दिलीप टुडु मौजूद थे।
