पाकुड़ : जिले भर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पाकुड़ जिले में भी ईद की नमाज अकीदत के साथ अता की गई। ईदगाह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, देश की खुशहाली की दुआ मांगी गई।माहे पाक रमजान महीना के 30 रोज़े रखने के बाद गुरुवार को ईदगाह एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव में 8 बजे सुबह में ईद की नमाज अदा की गई।नमाज के बाद देश में शांति और अमन चैन भाईचारे की दुआ की गई।साथ सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी,तो इधर नन्हे बच्चे ने भी गले लगा कर बधाई दी। इस मौके पर मौलाना अब्दुल रॉब व मौलाना जाफिरुद्दीन अशरफी तकरीर में कहा कि किसी दूसरे दिल दुखाने वाले को अल्लाह भी माफ नहीं करते हैं। हमें एक-दूसरे के हमेशा काम आना चाहिए। गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए।
अल्लाह उसी की इबादत कबूल करते हैं, जो नेकि के रास्ते पर चलता है। इसलिए हमें बिना किसी भेदभाव के आपसी भाईचारा रखना चाहिए। ऐसे ही लोग अल्लाह को पसंद हैं।ईद की नमाज को लेकर ईदगाह पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। चप्पे-चप्पे पर जवान व पुलिसकर्मी तैनात रही। एसपी के निर्देश पर मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सुखदेव कुमार साह ने घूम घूम कर अपने इलाके के सभी ईदगाहों में नजर रखी। ओपी प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से मिल ईद की बधाई दी।हिरणपुर- प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया।हिरणपुर प्रखंड के हाथकाठी स्थित पहाड़ी ईदगाह में गुरुवार को ईद की नमाज अदा की गई। जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा किया।
मौलाना इस्माइल मोजाहिरी ने एकत्र लोगों को ईद की नमाज अदा कराई इस मौके पर उन्होंने मुल्क की शांति और खुशहाली के साथ-साथ आपसी भाईचारे और इंसान -दोस्ती का पैगाम दिया।साथ ही तककरी भी पेश किया। इस पर लोगों ने आमीन की सदा बुलंद की ईदगाह पर काफी देर तक लोगों की भीड़ नजर आई और लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की उधर, प्रखंड के बड़तल्ला, मोहनपुर, डांगापाडा, तोड़ाई ,बाबूपुर ,दराजमाठ आदि ईदगाह व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। उधर जिले के महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, आमड़ापड़ा व पाकुड़िया में भी ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
