कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को ईडी ने कुल 9 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने यह रेड मोहम्मद सद्दाम से मिले इनपुट के बाद किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पूर्व जिलाध्यक्ष अंतू तिर्की के घर भी ईडी की टीम पहुंची।
9 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी की टीम जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, शेखर कुशवाहा समेत अन्य लोगों के यहां छापेमारी करने पहुंची। बरियातू में जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। ईडी को मोहम्मद सद्दाम ने इनपुट दिया है जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई है। बता दें कि सद्दाम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल था।
सद्दाम से मिले इनपुट
ईडी ने कुछ दिनों पहले मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भानु प्रताप को गिरफ्तार किया था। अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। ईडी ने आरोप लगाया है कि सद्दाम ने हेमंत सोरेन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाया था। गिरफ्तारी के बाद सद्दाम से मिले इनपुट पर मंगलवार को ईडी का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है। आज कथित जमीन घोटाले में 9 जगहों पर छापेमारी हुई।
