Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरसरकार एवं अधिकारियों के गलत नीति के कारण आबुआ आवास की प्राथमिकता...

सरकार एवं अधिकारियों के गलत नीति के कारण आबुआ आवास की प्राथमिकता सूची में गड़बड़ी

इचाक : राज्य सरकार के द्वारा गरीब, बेघर एवं असहाय लोगों को आवास देने का सार्थक पहल से जहां गरीबों को खुशी मिली थी. पर आवास मिलने से पहले ही उनके चेहरे पर उदासी छा गई. हुआ यूं कि अबुआ आवास की प्राथमिकता सूची का निर्धारण राज्य से अधिकारियों ने कर दी. ग्रामसभा के अधिकार को गौण कर दिया गया. जिस कारण आबुआ आवास की प्राथमिकता सूची में भारी गड़बड़ी है. जिन गरीब , आवास विहीन एवं दर्जनों जर्जर क्षतिग्रस्त मकान वाले ग्रामीणों को आवास की शक्त जरूरी है जो बेघर हैं उनका नाम प्रत्मिकता सूची में काफी पीछे है. अधिकारी के निर्देश के अनुसार उन्हें आवास नही दिया जाएगा. जबकि इस वर्ष हुई भारी बारिश में इचाक प्रखंड के कई गांव में दर्जनों ग्रामीणों का घर गिर गया गया कई बेघर हो गए तो कई लोग जोखिम उठाकर उसी क्षतिग्रस्त मकान में रहे खबर अखबारों ने छपी. इसके बावजूद पर उस परिवार को आवास नही मिलना उनके साथ अन्याय होगा.

बीडीओ संतोष कुमार से पूछे जाने पर कहा की प्राथमिकता सूची राज्य से ही तय किया गया है. सूची में क्रमांक 1 से ही सुयोग्य लाभुकों का चयन हेतु सरकारी कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है. अधिकारी की बात को ही सही माने तो सवाल उठता है की जिस गरीब को आवास की शक्त आवश्यकता है जिनका नाम प्राथमिकता सूची में क्रमांक 100 से भी पीछे है तो उस गरीब को आवास कैसे मिलेगा.

मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष _ मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने कहा की ग्राम सभा के अधिकार का हनन करना अनुचित है. राज्य सरकार एवं अधिकारियों के द्वारा अबुआ आवास के लिए प्राथमिकता तय की गईं है जिसने भारी गड़बड़ी है जो गरीब को आवास नही है या बिलकुल जर्जर खपरैल मिट्टी का मकान है जिसको आवास की शक्त जरूरी है. उसका नाम सूची में काफी पीछे है.जिन्हे पंचायतों को दिए गए लक्ष्य के अनुसार उस गरीब को पांच दस वर्षो में भी आवास नही मिल पाएगा। केस स्टडी 1_ मंगुरा पंचायत के फुरुका गांव की संगीता देवी पति जितेंद्र गिरी एवम राज देवी पति गोपाल ठाकुर ( निशक्त), का मिट्टी का मकान भारी बारिश के कारण गिर गया. मुखिया मीना देवी ने दूसरे घर में रखवाई , जिन्हे आवास की शक्त जरूरी है उसका नाम प्राथमिकता सूची के क्रमांक क्रमशः सामान्य जाति में 35 एवं पिछड़ी जाति के 136 में है.जबकि विधवा किरण देवी का क्रमांक 55 , देयंती देवी समेत अन्य मिट्टी मकान वाले का नाम काफी पीछे है।केश स्टडी 2 _ जमुआरी गांव निवासी अशोक गिरी, रामा गिरी, पंकज गिरी , प्रमोद गिरी, मंगुरा गांव की विधवा सन्नू देवी, विधवा भुवनेश्वरी देवी समेत दर्जनों जरूरत मंद जिन्हे आवास की शक्त आवश्यकता है जिनका नाम काफी पीछे है।केश स्टडी 3 _ देवकुली गांव की यशोदा देवी पति द्वारिका ठाकुर का नाम 105 , मालती देवी पति सीताराम पासवान का 117 ,मुनिया देवी पति अमृत रविदास का नाम क्रमांक 72 में अंकित है. मुखिया मंजू देवी ने बताया इन सभी लोगों का नाम प्राथमिकता पहले होना चाहिए .केश स्टडी 4 _ बरका खुर्द गांव की हेमंती देवी पति अमृत रवानी का क्रमांक100 से आगे है वहीं अनुराधा देवी पति प्रबील मेहता का मकान क्षतिग्रस्त है जबकि सूची में नाम काफी पीछे है. मुखिया सीता कुमारी ने कहा की प्राथमिकता सूची में काफी गड़बड़ी है उपायुक्त से ग्राम सभा के जरिए प्राथमिकता सूची तैयार करवाने की मांग करती हूं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments