Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरकांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर आलम मेडिकल का किया उद्घाटन

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर आलम मेडिकल का किया उद्घाटन

साहिबगंज : उधवा हाईस्कूल के सामने आलम मेडिकल का उद्धाटन रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बरकत खान,जिला परिषद सदस्य बारिक शेख,पतौड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फिरोज शेख व मेडिकल संचालक मासुद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मेडिकल संचालक मासुद आलम ने बताया कि यहां पर बच्चों के स्पेशलिस्ट इलाज के लिए दो डॉक्टर रहेंगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मो. कलीमुद्दीन प्रतिदिन सुबह 8 : 30 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी मरीजों को देखेंगे। जबकि छाति रोग विशेषज्ञ सप्ताह में सिर्फ दो दिन मरीज देखेंगे। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे से रात्रि 9 बजे तक जबकि रविवार को सुबह 8 : 30 बजे रात्रि 9 बजे तक मरीजों को देखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि 14 दिनों तक कोई दुवारा फीस नहीं लगेगा। कहा कि मरीजों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। मौके पर कांग्रेस के उधवा प्रखंड अध्यक्ष मो. बदरूद्दीन,राजमहल विधानसभा के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आरिफ आलम,खबीर आलम,शहवाज आलम,मैदुल इस्लाम,नासीम शेख सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments