Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरजिला खनन टास्क फ़ोर्स कि बैठक हुई आयोजित

जिला खनन टास्क फ़ोर्स कि बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स कि बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान विभिन्न चेक नाका आदि जगहों में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा के स्थिति कि जानकारी ली।

इस क्रम में संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से किन किन जगहों पर कैमरा लगा है और उसकी फीड पर नज़र रखने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बताया गया विभिन्न जगहों पर फीड के रिकॉर्डिंग हेतु हार्ड डिस्क उपलब्ध कराया गया है। इसमें अवैध खनन पदार्थों के परिचालन पर निगरागी रखी जा रही है।
इस बीच उपायुक्त श्री यादव ने समय समय पर रात्रि में औचक छापेमारी करने एवं वृहद पैमाने पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।

वहीं विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फ़ोर्स के माध्यम से करने,ट्रकों में बिना तिरपाल ढके परागमन पर नियमित रूप से जांच करना। खनन पट्टे क्षेत्र से बाहर खनन कार्य न हो तथा सीमांकन की जांच करना,अवैध बालु उठाव पर रोक हेतु नियमित रूप से छापेमारी करना, माननीय एनजीटी द्वारा पारित आदेश के आलोक में ग्रिड वार निर्धारण का उत्पादन आकलन करने हेतु सभी ग्रिड में सहमति पत्र निर्गत पर परिचर्चा आदि की गई।

बैठक के दौरान सभी निरीक्षण पदाधिकारी को पुनः निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से अवैध खनन परिवहन की रोकथाम हेतु सभी संचालित चेक नाका पर निगरानी रखें एवं जांच करते रहें। जिला अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित जितनी भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

वहीं रात्रि में चल रहे अवैध क्रशर के संचालन के संबंध में जांच करने एवं अवैध पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने। खनन पट्टाधारियों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में जल छिड़काव करने तथा पौधों का संरक्षण करते हुए पर्यावरण की क्षति को रोकने हेतु सड़क पर भी पानी का छिड़काव सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया।

एलसीटी घाटों से हो रहे हैं खनिजों के परागमन का सीसीटीवी फुटेज की जांच नियमित रूप से करने आदि का भी निर्देश दिया गया।

अवैध खनन पर कि गई कार्रवाई

जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार द्वारा मंडरो अंचल अंतर्गत अवैध खनन संबंधित मिर्जाचौकी थाना में एक ट्रक पर प्राथमिक की दर्ज की गई।

वही जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप द्वारा ओवरलोड वाहनों से 3.92 लख रुपए की वसूली की गई।

अवैध खनन परिवहन के संबंध में उपायुक्त के न्यायालय से प्राप्त जुर्माना राशि 7.70 लाख रुपये वसूली गयी।

वही अंचल अधिकारी मंडरो द्वारा मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत तीन प्रावधानों पर प्राथमिक की दर्ज की गई।

अंचल अधिकारी बोरियो द्वारा बोरियो थाना अंतर्गत दो वाहनों पर प्राथमिकी दायर हुई।

अंचल अधिकारी बरहरवा द्वारा पत्थर/बालू से लदे तीन ट्रकों को जप्त कर पर बरहरवा एवं कोटालपोखर थाना में सुरक्षित अभीरक्षा में भी रखा गया है।

इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारी से कहा कि साहिबगंज जिला अंतर्गत और अस्थाई चेक नाका का नियमित रूप से पंजी एवं सीसीटीवी फुटेज एवं वाहन संबंधित पंजी में वाहनों की अंकित मात्रा को सीसीटीवी से मिलान कराएं एवं जो हार्ड डिस्क उपलब्ध कराया गया है। उस पर निगरानी रखते हुए उसका बैकअप लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समन्वय के साथ कार्य करें एवं अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अपर समाहर्ता विनय मिश्र,अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार एवं संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से अपनी प्रखंडों से बैठक में जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments