लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर आज समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और व्यापक जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से चुनाव जागरूकता-अभियान के मस्कट “i-Bhai” का औपचारिक लोकार्पण किया। साथ ही उपायुक्त ने स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने में सभी को सहयोग करने की बात कही। आगे उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि चुनाव में जिले के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और 01 जून 2024 को अपने साथ दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, समाहरणालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
