देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला यूथ आई कॉन सुश्री छोटी कुमारी को सम्मानित किया। साथ ही नैतिक मतदान को लेकर उपायुक्त ने वीडियो सिरिज #SanskariMasterJi का विमोचन किया। आगे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के अलावा हस्ताक्षर अभियान का उपायुक्त ने शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने शत प्रतिशत मतदान को लेकर सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी जिलावासियों अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि जिला में संचालित सभी विभाग अपने स्तर पर मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें और अपना कर्तव्य निभाएं। साथ ही जिला के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सभी विभागों को सक्रियता के साथ काम करने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने सभी वरीय अधिकारियों को निदेशित किया कि सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग को देखते हुए सभी विभाग अपना-अपना एकाउंट बनायें, ताकि युवा पीढ़ि के साथ आमजनों से जुड़ाव बना रहे।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
