Friday, October 31, 2025
Homeआज तक का खबरपाकुड़ में कोल कंपनी के सुरक्षा गार्ड और ग्रामीणों के बीच विवाद,...

पाकुड़ में कोल कंपनी के सुरक्षा गार्ड और ग्रामीणों के बीच विवाद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पाकुड़: कोल कंपनी के निजी सुरक्षाकर्मी और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निजी सुरक्षा कर्मियों के चार पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों का आक्रोश देख सुरक्षाकर्मी फरार हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण कोयला का परिवहन ठप हो गया. हालांकि आम लोगों को आने जाने पर कोई रोक नहीं है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकुड़ अमरापाड़ा मुख्य सड़क स्थित कोलाजोड़ा गांव के निकट दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के निजी सुरक्षा कर्मी गश्ती में थे और इसी दौरान सामने से आ रही चार पहिया वाहन को रुकने का इशारा किया गया और इसी से गुस्साए लोगों की गश्ती गाड़ी के चालक के साथ नोकझोंक हुई. नोकझोंक के दौरान निजी सुरक्षा कर्मियों के चालक ने पास स्थित गांव के अपने पहचान वाले दर्जनों लोगों को बुलाया और दोनों गुट के बीच हाथपाई हुई.

सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. चुकि विवाद इसी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि के साथ हुआ था, इसलिए उनके समर्थक सहित दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और पाकुड़ अमरापाड़ा लिंक रोड को जाम कर दिया. जिस कारण कोयला का परिवहन पूरी तरह बाधित हो गया. गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और बीच सड़क पर टायर रखकर आग लगा दी.

पंचायत समिति सदस्य विजय किस्कू ने बताया कि कोल कंपनी की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम किया गया है. उन्होंने बताया कि कोल कंपनी के प्रतिनिधि जाम स्थल पर आएं और हमारी मांग है कि स्थानीय लोगो को रोजगार दें, कोलाजोड़ा चौक में सुरक्षा कर्मी तैनात करें. गांव में पेयजल के लिए बोरिंग कराये और चालकों के लिए सड़क किनारे शौचालय का निर्माण कराये. इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सड़क जाम जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सड़क जाम में सिर्फ और सिर्फ कोयला का परिवहन ठप किया गया है.

नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि कोलाजोड़ा गांव में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई थी और उसे शांत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments