Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरDhanbad : पिता ने मोबाइल छीना, तो गुस्से में फंदे से झूली...

Dhanbad : पिता ने मोबाइल छीना, तो गुस्से में फंदे से झूली नाबालिग युवती

धनबाद : पिता ने मोबाइल छीना, तो गुस्से में आकर 15 वर्षीय युवती ने अपने घर में फंदे से झूल आत्महत्या का प्रयास किया. घटना शुक्रवार की सुबह की है. टुंडी के पुराना हॉस्पिटल के समीप रहने वाली नाबालिग युवती के पिता मिथुन केवट टुंडी बाजार में मछली का व्यवसाय करते हैं. सुबह उनका मोबाइल लेकर बेटी घर में गेम खेल रही थी. दुकान जाने से पहले पिता मिथुन केवट ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. बाद में पिता मिथुन केवट टुंडी बाजार स्थित अपनी दुकान चले गये. इसी बात से नाराज युवती ने घर के कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या का प्रयास किया. फंदे से झूलते ही उसके मुंह से आवाज आयी, इसे सुन परिवार के अन्य सदस्य कमरे में गये. देखा युवती फंदे से झूल रही है. आनन-फानन में युवती को फंदे से उतार उसे सीएचसी टुंडी ले जाया गया. जहां, चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. युवती का इलाज एसएनएमएमसीएच के सेंट्रल इमरजेंसी में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

नाबालिग से देह व्यापार कराने के आरोपी पति-पत्नी दोषी करार

नाबालिग का अपहरण कर उससे जबरन देह व्यापार कराने के मामले में शुक्रवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने जोगता मोड़ निवासी पति मो रिजवान उर्फ बबलू अंसारी व पत्नी चांदनी खातून को दोषी करार दिया. अदालत सजा की बिंदु पर सुनवाई की अगली तारीख चार मार्च 2024 को मुकर्रर कर दी है. 28 मई 2023 को पीड़िता की शिकायत पर जोगता थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पीड़िता के मुताबिक 24 मई 2023 को उसकी मां के पास मो रिजवान उर्फ बबलू अंसारी व उसकी पत्नी चांदनी खातून जोगता मोड़ स्थित मुर्गा दुकान पर आये और पीड़िता को कहा कि चलो तुमको बाहर लेकर चलते हैं. वहां शादी ब्याह में दुल्हन का सजावट का काम करना है. दोनों आरोपी नाबालिग को कतरास स्टेशन से इंटर सिटी ट्रेन से रांची लेकर गये. वहां स्टेशन के बगल में एक होटल में ठहराया. इस दौरान बबलू अंसारी व उसकी पत्नी चांदनी खातून ने मुझ पर देह व्यापार का दबाव बनाया. मना करने पर मारपीट कर जबरन मुझे देह व्यापार कराने लगे. दोनों वहां सेक्स रैकेट चलाते थ. चांदनी खातून भी देह व्यापार में संलिप्त थी. दोनों बोल रहे थे कि मालिक पप्पू सहाय का आदेश है कि यदि पीड़िता देह व्यापार नही करती है, तो उसके साथ मारपीट करो. 27 मई 2023 को पीड़िता ने मोबाइल से अपने भाई को सूचना दी. तब चांदनी खातून व उसके पति मो रिजवान रांची से ट्रेन से शाम को पीड़िता को लेकर धनबाद पहुंचे. रास्ते में दोनों ने पीड़िता को काफी धमकाया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments