निरसा/मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
निरसा: बीती देर रात गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसओजी टीम तथा निरसा पुलिस ने भलजोड़ियां रोड स्थित अवैध लॉटरी संचालक आनंद साव के आवास पर छापेमारी किया गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध लॉटरी से भरा एक बड़ा बाग तथा कुछ नगद बरामद हुआ तथा साथ ही मौके से सात अभियुक्त को भी पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस को लगातार अवैध लॉटरी संचालन की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद एसओजी टीम तथा निरसा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध लॉटरी से भरा बैग तथा ₹65700 नगद दो रजिस्टर जिसमें सारे संचालन का लेखा-जोखा है तथा 11 मोबाइल उसके आवास से जप्त किया तथा सात लोगों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई । इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 11 लोगों पर नाम जद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया और गिरफ्तार सात अभियुक्त को जेल भेज दिया।
