धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद जिला में तोपचांची थाना क्षेत्र के नेरो पंचायत के रंगाडीह ग्राम के गुजर महतो के दो साल की बेटी 17 फरवरी की शाम 4 बजे से लापता है। परिजन अपने स्तर से बच्ची की काफी खोजबीन की लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गयी है।
बेटी के गायब होने पर परिजनों ने ग्रामीणों से भी बच्ची के बारे में जानकारी ली लेकिन ग्रामीणों ने भी इसको लेकर अनभिज्ञता जताई। ग्रामीणों ने गांव के सभी कुआं, तालाब और नहर में भी जाकर जांच पड़ताल की लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजन व ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने स्तर से बच्ची को ढूंढने में असफल होने के बाद परिजनों द्वारा मामले सूचना तोपचांची थाना को दी गई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस मामले की शिकायत मिलने पर तोपचांची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम रंगाडीह गांव पहुंचकर छानबीन कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्राम्हणडीहा चौक में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग ग्रामीणों ने की है ताकि अगर कोई बच्ची को गांव से बाहर लेकर गया होगा तो पता चल सकेगा। वहीं इस मामले की जांच करने पहुंचे एसआई अमित कुमार ने कहा कि दो साल की एक बच्ची गायब हुई है, जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा की गई है। मामले की जांच को लेकर परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली गई है। बच्ची जल्द बरामद हो इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
