Friday, October 31, 2025
Homeआज तक का खबरमाघी पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, शिवगंगा के आसपास रहा...

माघी पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, शिवगंगा के आसपास रहा जाम, एक लाख भक्तों ने किया जलार्पण

देवघर संवाददाता/ संजय यादव 

देवघर माघ मास पूर्णिमा तिथि पर बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा वहीं मंदिर परिसर में काफी भीड़ देखी गई वहीं एक लाख से संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में पूजा- अर्चना की वहीं शीघ्रदर्शनम की कतार मैं लंबी लाइन देखी गई वहीं भक्तों की कतार लगी हुई थी कि माघी पूर्णिमा पर जो श्रद्धालु गंगा स्नान कर भोलेनाथ पर जलार्पण करते हैं, उन्हें विशेष फल की प्राप्ति होती है. बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ महाराज ने बताया कि आज के दिन किया गया अनुष्ठान कभी जाया नहीं होता, माधी पूर्णिमा के दिन जो ब्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं, उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. साथ ही मंदिर प्रांगण में मांगलिक व धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है. जिसमें मुंडन, उपनयन, गठबंधन, विवाह, हवन, रुद्राभिषेक सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान कराने की भी -परंपरा रही है. इससे पहले बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे मजिस्ट्रेट की – मौजूदगी में खोला गया तथा सरकारी पूजा की गयी. इसमें बाबा भोले को गंगा जल, दूध, दही, इत्र, मधु अर्पिता

कर चंदन का लेप लगाकर बाबा को फूल, बेलपत्र आदि अर्पित किये गये. इसके बाद बाबा पर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान व नैवेद्य भोग लगाये गये. सुबह पांच बजे से आम श्रद्धालुओं के

लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. भीड़ को देखते हुए बाबा मंदिर थाना के द्वारा अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती जगह-जगह पर की गयी थी,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments