देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के फूलकरी पंचायत स्थित बंनगोड़ा समेत आसपास के दो गांव मे ठेले पर बेच रहे गोलगप्पा और चाट खाने से 50 से अधिक बच्चे फूड पॉइसनिंग के शिकार हो गए… जिसके बाद आनन फानन में सभी बच्चो को चार 108 एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी बच्चों को भर्ती कर इलाज़ किया जा रहा है. घटना को लेकर बच्चों के परिजनो ने बताया की देवीपुर थाना इलाके के हुसैनबाद का रहने वाला हीरो राणा नाम का व्यक्ति, गांव-गांव घूमकर ठेले पर चाट और गोलगप्पे गुपचुप बेच रहा था… इस दौरान जिन लोगों ने भी उसकी रेहड़ी से गोलगप्पे और चाट खाये उन सभी को उल्टी होने लगी और देखते ही देखते उनकी संख्या बढ़ने लगी… सभी बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई… सभी ने उल्टी व चक्कर आने की शिकायत की लिहाजा, गांव मे ख़बर फ़ैलते ही अफरा तफरी मच गई और फिर स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद… सभी बच्चों को देवघर के जिला अस्पताल भेजा गया… बाहरहाल, सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं और डॉक्टर्स की निगरानी मे सभी बच्चो का में इलाज जारी है.
