विष्णुगढ़/जीवन सोनी : विष्णुगढ़ प्रखंड उप मुखिया संघ अध्यक्ष के उपस्थिति में मंगलवार को विष्णुगढ़ के नवनियुक्त अंचल अधिकारी विकास कुमार टुडू से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नवनियुक्त अंचल अधिकारी को बुके और अंग वस्त्र भेंट किया गया।
विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार निवासी धीरज शर्मा ने
आवासीय,जातीय,आय प्रमाण अविलम्ब जारी करने के संबंध में मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।पत्र के माध्यम से कहा गया कि झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024 की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 को है। जिसे प्रखंड के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आवासीय,जातीय,आय प्रमाण पत्र आवेदन अंचल में छात्रों के द्वारा दिये गए है। समय प्रमाणपत्र नही मिलने से हजारों छात्र-छात्राओं को इस लाभ से वंचित होना पड़ेगा,अतः छात्रों के हितार्थ ध्यान में रखते हुए योग्य छात्रों को प्रमाण-पत्र जारी किए जाय।इन समस्यों पर जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि अंचल कार्यालय में लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है,जल्द ही सारे मामलों को निष्पादित किया जायेगा।
मौके पर अंचल निरीक्षक जितेंद्र सिंह,उप मुखिया संघ अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता,उप मुखिया अब्दुल करीम, मो. शाहिद,विनोद रजक,इरफान अंसारी,हेमंत महतो,अनिल टुडू मौजूद थे।
