साहिबगंज : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने भवन अंतर्गत कमरों का अवलोकन किया। साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी बाहर से निरीक्षण किया।
मौके पर उन्होंने कमरों, छत, परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जहां उन्होंने सभी से बातचीत करते हुए बताया कि एफएलसी सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेयरहाउस का नियमित निरीक्षण किया जाता है।
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्वाचन विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
