Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबरDeoghar : महाशिवरात्रि में वीआइपी पूजा पर रहेगा प्रतिबंध, प्रशासन ने किए...

Deoghar : महाशिवरात्रि में वीआइपी पूजा पर रहेगा प्रतिबंध, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

देवघर : महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजित बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ सभी की सहमति से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराने की योजना पर सहमति बनायी गयी है. शिवरात्रि के अवसर पर वीआइपी, वीवीआइपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. पहले की तरह शिवरात्रि के अवसर पर पांच सौ रुपये के शुल्क के साथ शीघ्रदर्शनम की सुविधा सुनिश्चित की गयी है. बाबा मंदिर प्रशासक सह डीसी विशाल सागर ने सभी से सुगम एवं सुलभ जलार्पण की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.

शिव बारात रूट में रहेगी पुख्ता व्यवस्था: नगर आयुक्त

महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी में निकलने वाली शिव बारात में भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने रूट लाइन का निरीक्षण किया. वह टावर चौक होते हुए केके एन स्टेडियम, झरना चौक, राम जानकी मंदिर चौक, बाजला चौक, परशुराम चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी कंपनी मोड़ से टावर चौक, बड़ा बाजार, अवंतिका, नरसिंह सिनेमा हॉल, शिक्षा सभा चौक, आरएल सर्राफ रोड, बैद्यनाथ लेन, मंदिर सिंह दरवाजा, सरदार पंडा लेन, मेघलाल पुरी लेन, पं शिवराम झा चौक होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे. सभी जगहों पर सफाई, पानी, बिजली आदि की व्यवस्थाओं से अवगत हुए. उन्होंने रूटलाइन में सड़कों को दुरुस्त करने एवं नालों को ढंकने का निर्देश दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments