Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरDeoghar News : शिव बारात की शोभा बढ़ायेंगे 60 घोड़े, छह ऊंट...

Deoghar News : शिव बारात की शोभा बढ़ायेंगे 60 घोड़े, छह ऊंट व आठ बग्घियां

देवघर : महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सभी सेवायत रविवार को शिव बारात रूट का निरीक्षण किये. आठ मार्च को शिव बारात केकेएन स्टेडियम से निकलकर फव्वारा चौक, रामजानकी मंदिर, बाजला चौक होते हुए बजरंगी चौक व राय एंड कंपनी मोड़ से टावर चौक होते हुए आजाद चौक, अवंतिका गली, कन्या पाठशाला, लक्ष्मी मार्केट गेट होते हुए फव्वारा चौक से बारात विद्यापति चौक से डोमासी मुहल्ला व बुधराम साह लेन से नरसिंह टॉकिज से शिक्षा सभा चौक व चांदनी चौके से बैद्यनाथ लेन के जरिये मंदिर प्रवेश कर जायेगी.

महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सेवायत सुनील खवाड़े ने बताया कि शिव बारात में 60 घोड़े, छह ऊंट व आठ बग्घियां शामिल होंगी. इसके साथ ही 20 अलग-अलग शहरों के बैंड पार्टी, भांगड़ा, 41 गेट लाइट, पुरुलिया से प्रसिद्ध छऊ नृत्य की टीम शिव बारात की शोभा बढ़ायेगी. शिव बारात में खुली जीप में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित कलाकार शामिल होंगे. चंदन नगर की टीम को सोमवार तक लाइट लगाने का काम फाइनल करने का निर्देश दिया गया है.

शिवलोक व सत्संग शंख मोड़ के पास अयोध्या के तर्ज लाइट से श्री राम मंदिर बनाया गया है, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. वीआइपी चौक के पास लाइट से जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है. सड़कों पर आकर्षक रोड लाइट भी लगाये गये हैं. पांच मार्च से शहर के अलग-अलग जगहों पर 400 लाउडस्पीकर के माध्यम से शिव धुन शुरू हो जायेगा.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments