Sunday, November 9, 2025
Homeआज तक का खबरलोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गृह मे बीडीओ को दूसरे जगह स्थांतरित करने...

लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गृह मे बीडीओ को दूसरे जगह स्थांतरित करने की मांग

इचाक प्रखंड विकाश पदाधिकारी सन्तोष कुमार का घर कोडरमा लोकसभा के अंतर्गत आता है। उनका घर गिरिडीह है जिला है जो कोडरमा लोकसभा के अंतर्गत आता है,इसलिए लोकसभा या विधानसभा चुनावों में बीडीओ इचाक सन्तोष कुमार द्वारा चुनाव में प्रभावित किया जा सकता है। नियम यह है की कोइ भी पदाधिकारी अपने गृह जिला या गृह चुनाव में नही रह सकते हैं। तत्काल मे कई पदाधिकारी को गृह चुनावी क्षेत्र से हटाकर दूसरे जगह स्थांतरित किया गया है। उसी आधार पर इचाक बीडीओ सन्तोष कुमार को दूसरे जगह पर स्थांतरित करने की मांग की गई।उक्त बाते मनोज कुमार हिन्दू युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष, सुजीत कुमार, रूपेश कुमार, अनुज कुमार, अजय कुमार पासवान, सरफुल हक आदी ने लिखित आवेदन डीसी को देकर तथा मुख्यमंत्री झारखन्ड चंपई सोरेन, मुख्य सचिव झारखन्ड सरकार, को फैक्स करते हुऐ उपरोक्त बातों को संज्ञान में लेकर कारवाई की मांग की गई। उपरोक्त ने बताया की नियमानुसार बीडीओ इचाक को आगामी चुनाव में किसी दुसरे स्थान पर पोस्टिंग करवाया जाए क्यूंकि गृह चुनाव में कोइ भी पदाधिकारी रहने पर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, भारत इलेक्शन ऑफिसर,पीएमओ,पंचायत राज अधिकारी निशा उरांव, आलमगीर आलम, डीसी हजारीबाग, डीडीसी हजारीबाग, आदी को ट्विट कर संज्ञान लेकर कहीं दूसरे स्थान पर स्थांतरित करने की मांग की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments