रांची : बरियातू स्थित आरोग्य भवन सभागार में शनिवार को जनजाति सुरक्षा मंच की प्रांत स्तरीय बैठक हुई। बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में पिछले दिनों दिए गए धरना व रैलियों की समीक्षा की गई। साथ ही बताया गया कि डीलिस्टिंग को लेकर अप्रैल माह में रायपुर में बृहद बैठक होगी।
इसके बाद डीलिस्टिंग को लेकर दिल्ली कूच करने की तारीख तय की जाएगी। इस क्रम में सर्वप्रथम गांधी मैदान में पांच लाख की संख्या में धरना प्रदर्शन व अंत में संसद घेराव कार्यक्रम होगा।
समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया कि गांव, पंचायत व अखड़ा में बैठक कर लोगों को अपने धर्म, संस्कृति, परंपरा, रूढ़ी प्रथा, जनजातियों के अधिकार, पूर्वजों का धरोहर सरना, मसना, हड़गड़ी, गांवा देवती, जतरा स्थल इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जनजाति सुरक्षा मंच के संगठन का विस्तार किया जाएगा।
