साहिबगंज : राजमहल अंचल क्षेत्र के नौगच्छी के समीप गंगा तट पर मंगलवार को एक मृत डोल्फिन देखा गया था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रेंजर को दिया गया। वहीं वन कर्मियों व पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मृत डोल्फिन को अपने कब्जे में लेकर वन कार्यालय तालझारी लाया गया। तत्पश्चात रेंजर बिनोद कुमार सिंह के उपस्थिति में मृत डोल्फिन को वन क्षेत्र तालझारी में विधिवत दाह संस्कार गया। मौके पर प्रभार सीआई गंगाधर दास,वनपाल राणा रणजीत कुमार चौधरी, वंरक्षी सुनील कुमार, अमित कुमार डॉक्टर एके पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।
गंगा के किनारे मिला मृत डॉल्फिन वन कर्मियों ने किया अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES
