Friday, October 31, 2025
Homeआज तक का खबरगोड्डा के बसंतराय में युवक का शव बरामद, 15 दिनों पहले ही...

गोड्डा के बसंतराय में युवक का शव बरामद, 15 दिनों पहले ही मुंबई से लौटा था घर

गोड्डा: जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक का शव पेड़ पर टंगा था. मृत युवक की पहचान मनसा बिशनपुर निवासी किशोरी भगत के रूप में की गई है. किशोरी भगत कुछ दिनों पहले ही मुंबई से गांव आया था. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा.

जानकारी के मुताबिक, युवक पिछले कुछ महीनों से मुंबई में काम कर रहा था, जहां से उसके परिजन एक पखवाड़े पहले ही उसे मुंबई से वापस घर ले आये थे. युवक के पिता दीपनारायण भगत ने बताया कि यहां आने के बाद वह गुमसुम रहता था और कुछ न कुछ लिखता रहता था. युवक की उम्र 23 साल थी.

जांच में जुटी पुलिस

युवक ने आत्महत्या की है या ये हत्या है, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. घटना का कारण सामने नहीं आया है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग इसे मानसिक अवसाद जैसी स्थिति बता रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, वहीं परिजनों ने हत्या जैसी किसी भी घटना से इनकार किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments