Tuesday, November 11, 2025
Homeआज तक का खबरएक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों का शव तालाब...

एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों का शव तालाब से बरामद, इलाके में फैली सनसनी

लातेहार: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के आरा गांव के एक तालाब से बुधवार की देर शाम एक सीसीएल कर्मी और उसके दो बच्चों का शव तालाब से बरामद किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या के बाद तीनों शवों को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल सहित तालाब में फेंक दिया गया है। एक ही परिवार के तीन लोगों के शव एक साथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। तीनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव के निवासी थे।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले रविवार की शाम 4 बजे सीसीएल कर्मी विनोद उरांव (30 वर्ष), पिता करमा उरांव, उनका पुत्र 12 वर्षीय अंकित उरांव व पुत्री प्रिया कुमारी 7 वर्ष मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में एडमिशन लेने निकले थे। जब दो दिनों तक विनोद उरांव ने परिवार वालों से बात नहीं की, तब परिजनों ने बुधवार को घर के आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की। इस दौरान आरा गांव के तिलैयाटांड़ स्थित तालाब के पास विनोद उरांव का हेलमेट फेंका हुआ मिला।

जिसके बाद तालाब के अंदर खोजबीन करने पर तीनों के शव मोटरसाइकिल में रस्सी से बंधा मिला। जिसके बाद इसकी सूचना बालूमाथ पुलिस को दी गयी। इसके पुलिस ने तालाब से शव बरामद किया। इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि तालाब से तीन लोगों का शव बरामद किया गया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। मालूम हो कि सीसीएल कर्मी विनोद उरांव को जमीन के बदले मगध कोलियरी में नौकरी मिली थी। वह तीन साल से खलारी में सीसीएल में ड्यूटी करता था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments