निरसा से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
निरसा: धनबाद डीसी माधुरी मिश्रा और एसएसपी पी जर्नादन गुरुवार के देर शाम झारखंड बंगाल सीमा के मैथन बोडर पहुंचे और वाहन जांच अभियान का निरीक्षण किया। कहा कि लोकसभा चुनाव तक पूरी मुस्तैदी से झारखंड सीमा में आने व जाने वाले वाहनों की गहन जांच-पड़ताल की जाये। वाहनों की जांच पड़ताल में कोताही नहीं बरतें। कहा कि अभी तक हुई जांच संतोषजनक रहा है और इसका परिणाम भी सामने आया है। कहा कि धनबाद जिला पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है, इसलिए हमें अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान डीसी, एसएसपी के साथ एग्यारकुण्ड बीडीओ मधु कुमारी, निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
