साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने ज़िले में छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने कि दृष्टि से उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ अनुमंडल पुस्तकालय का निरीक्षण कर नियमित मैगजीन क्रय करने तथा अतिरिक्त कमरे,बुक रैक एवं शौचालय आदि बनाने के लिए प्रस्ताव सपर्पित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए नियमित विभिन्न हिंदी एवं अंग्रेजी की मैगजीन क्रय करें एवं अन्य पुस्तक भी रखें साथ ही उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के लिए अतिरिक्त बुक सेल्फ भी बनवा ले। वहीं उन्होंने अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश भी दिया। साथ ही छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था रखना यहां नियमित रूप से साफ सफाई करने, समय सारणी बनाने आदि का भी निर्देश दिया इस बीच उन्होंने बच्चों से मुलाकात करते हुए उनसे उनकी समस्याएं भी जानी।इसके साथ ही उन्होंने टाउन हॉल का भी जायजा लिया एवं इसके सुधार के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
