पाकुड़ : रविवार दोपहर के ठीक 3:04 में मोबाइल नंबर 8598093847 से एक अनजान व्यक्ति का राजकुमार भगत वरिष्ठ पत्रकार के पुत्री ऋचा कुमारी के फोन में एक फोन आता है। ” रिचा बोल रही हो बेटी –
बेटी – हां,
बेटे आपके पापा ने नंबर दिया है हमको ..!
बेटी – किसलिए …?
बेटे पापा का ₹25 हजार रूपए पापा में जा नहीं पा रहा है, पापा बोला बेटी के फोन में ट्रांसफर कर दो…..! तो बेटी मैं आपको ट्रांसफर कर देता हूं!
बेटी – अच्छा – ?
हां तो बेटी फोन पे चल रही हो या गूगल पे …..!
बेटी – मेरे फोन में तो गूगल पे ई सब कुछ भी नही है,हम तो यह सब यूज नहीं करते हैं ..?
जी बेटी
बेटी – ऑनलाइन यह सब चीज हम कभी यूज नहीं किए हैं !
पापा तो बोल रहे थे बेटी……
फोन कट ?
यह है साइबर क्राइम का नया तकनीक। जरा सी चुक हुई कि सारे बैंक अकाउंट खाली। किंतु यह ऋचा कुमारी को अपने झासे में नहीं ले सका। क्योंकि पिछले दिन अमरापाड़ा में सीमेंट व्यवसाय के पुत्री के साथ कुछ ऐसा ही मिलता जुलता घटना हुआ था ….! जिसकी कहानी पत्रकार ने एक दिन पूर्व ही अपने घर के सभी सदस्यों को बताया था। कि साइबर क्राइम करने वाले अब पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर अकाउंट खाली कर देते हैं। जो लोभ में फंसा वो गया। ऋचा कुमारी के दिमाग में तुरंत यह बात असर कर गया यह कोई फ्रॉड ही हो सकता है। हालांकि उसने पहले अच्छा कहा….! फिर कुछ सोचते हुए उसने मना कर दिया। क्योंकि ऋचा कुमारी एक एमएससी पढ़ी-लिखी लड़की है। उसने यह भी सोचा कि अगर पापा में पैसा ट्रांसफर नहीं होता है तो हमको फोन करके बोलते। किंतु
पापा का तो ऐसा कोई फोन नहीं आया । जबकि थोड़ी देर पहले वह घर में ही थे। उसको यह समझते देर नहीं लगा कि जिसने यह फोन किया है यह एक साइबर अपराधी ही है। उसने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे टाल दिया। इस प्रकार साइबर क्राइम होते-होते बच गया।
ऋचा कुमारी का संदेश
ऋचा कुमारी ने बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी सावधान रहने की सलाह दी है। और कहा की इस प्रकार के किसी भी झांसे में न आवे। कभी कोरियर सेवा के नाम पर ओटीपी मांग लेते हैं। तो बहुत सारे फेक लिंक पर ट्राय कर लेते हैं। अतः यह सबसे बचना चाहिए। हर वह अनजान आवाज जो कभी भी आपको धोखा दे सकता है ।सावधान रहिए सुरक्षित रहिए।
बेटी ऋचा, पापा ने कहा है, आपके खाते में 25 हजार रुपए डाल देने…. साइबर अपराधियों का नया पैंतरा, रहे हमेशा सावधान
RELATED ARTICLES
