Monday, November 10, 2025
Homeआज तक का खबरडोर स्टेप डिलिवरी ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की...

डोर स्टेप डिलिवरी ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

पाकुड़ : थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के समीप बुधवार को डोर स्टेप डिलीवरी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध साइकिल सवार की मौत हो गई। बिजली ऑफिस के समीप खाली ट्रैक्टर तेज गति से जा रही थी।इसी दौरान साइकिल चालक को जोरदार ठोकर पीछे से मारे जाने पर साइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर मौका देख ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन घटना स्थल पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़ी ट्रैक्टर का परिचालन आए दिन ओवरलोड अनाज लाद कर शहर के बीचों बीच होकर गुजर ना आम बात हो गई है। कई बार ओवरलोड अनाज से लदी ट्रैक्टर दुर्घटना होने के बावजूद भी ना तो विभाग इस पर रोक लगा पाई और नहीं परिवहन विभाग।

लोग बताते हैं कि खाद आपूर्ति विभाग के गोदाम के प्रबंधक और एम ओ के मिली भगत से ट्रैक्टर पर ओवरलोड अनाज को लाद कर डीलर के पास भिजवाया जाता है। कई बार अनाज डीलर के घर तक पहुंचाने के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो चुकी है।बावजूद एम ओ,एजीएम ओवरलोड ट्रक के परिचालन को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। राज्य खाद्य निगम की गोदाम में जितने भी ट्रैक्टर अनाज लेकर जाती है अधिकतर ट्रैक्टर पर क्षमता से अधिक अनाज लाद कर डीलरों के घर तक पहुंचाया जाता है ,जो कई बार दुर्घटना की शिकार हो चुकी है।लगातार शिकायतें मिलने के बावजूद भी विभाग इस पर मौन साधे हुए हैं। उधर खबर भेजे जाने तक शव की पहचान नही हो पाई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments