धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: कोयलाचन धनबाद की बीती रात्रि चोरों ने एक आभूषण दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने ज्वेलरी दुकान के शटर का ताला गैस कटर से काटा और लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गये। सुबह होने के बाद ज्वेलरी दुकान के मालिक को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। चोरी की यह घटना सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया बाजार में हुई।
जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि चोरों ने हटिया बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के शटर का ताला काटकर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। सुबह होने पर दुकान मालिक कृष्णा प्रसाद को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद कृष्णा प्रसाद दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।
देर रात्रि हुई चोरी
कृष्णा प्रसाद ने बताया कि बुधवार को सरस्वती पूजा थी और बारिश भी हो रही थी। इसलिए दुकान नहीं खोली। लेकिन वे शाम को दुकान देखने पहुंचे थे। उस समय दुकान बिल्कुल सही थी। लेकिन सुबह आसपास के दुकानदारों ने फोन पर जानकारी दी कि चोरी हो गई है। दुकान पर पहुंचकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। उन्होंने बताया कि करीब सात लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि चोरी बीती रात्रि 2:10 बजे हुई। चोरों की हरकत आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिससे चोरी के समय का पता चला है। चोरों ने गैस कटर से शटर का ताला काटा और फिर घटना को अंजाम दिया।
