रांची : रांची पुलिस ने मांडर स्थित हातमा जंगल से बरामद युवती के शव की पहचान कर ली है। युवती मांडर इलाके की रहने वाली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित अविनाश ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकर कर ली। आरोपित के निशानदेही पर युवती का बैग और मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
किसी और से शादी के लिए तैयार हो गई थी लड़की
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि दो फरवरी को आरोपित को पता चला कि युवती की शादी उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दी है और युवती ने शादी का घर में कोई विरोध नहीं किया।
आरोपित और युवती में पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। आरोपित ने प्रेमिका को अपने पास बुलाया और उसे हातमा जंगल लेकर चला गया। आरोपित ने गला घोंटकर युवती को मार डाला और युवती का बैग और मोबाइल दूसरी जगह पर फेंक दिया।
पेट्रोल डालकर जला दी लाश
तीन फरवरी को आरोपित पेट्रोल लेकर जंगल में गया और युवती की लाश को जला दिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह पुलिस से बचना चाहता था इस वजह से उसने शव को जला दिया था।
पुलिस ने युवती के मोबाइल का डिटेल निकाला तो आरोपित का नंबर पुलिस को मिल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
