Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरCrime News : गैंगस्टर अमरनाथ का गुर्गा मांग रहा था रंगदारी, पुलिस...

Crime News : गैंगस्टर अमरनाथ का गुर्गा मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; हथियार बरामद

जमशेदपुर : सुंदरनगर पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस ने थार लेकर घूम रहे अपराधी विधाता तंतुबाई को घेराबंदी कर देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वह दुमका में मारे गए मानगो निवासी गैंगस्टर अमरनाथ सिंह का करीबी रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि आरोपित विगत कुछ दिनों से हथियार दिखाकर लोगों को भयभीत कर रहा था। रंगदारी की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।

गोपनीय सूचना पर आरोपित की गिरफ्तारी की गई। जांच में कमर के बाएं तरफ खोसा हुआ लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। घबराकर आरोपित ने अपने मोबाइल को तोड़कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया।

उसकी गाड़ी थार की जांच के दौरान लोहे का गोल्फ स्टिक मिली। पूछताछ में जानकारी हुई कि आरोपित पूर्व में आर्म्स एक्ट,लूट, डकैती एवं रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका है।

सुंदरनगर, एमजीएम, कोवाली, चक्रधरपुर और चांडिल रेल थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। अप्रैल 2023 में वह मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर बाहर आया था।

वह सुंदरनगर पोस्ट आफिस के पास का रहने वाला है। अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।

टकलू और राजा की हत्या में संलिप्तता का शक

विधाता तंतुबाई की संलिप्तता सीतारामडेरा थाना क्षेत्र भुइयांडीह में 1 फरवरी को हुई टकलू लोहार की हत्या और दो फरवरी को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में राजा सिंह की हत्या मामले में उसकी या उसके साथियों की संलिप्तता हो सकती है।

हत्या मामले में पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बता दें कि राजा की हत्या मामले मानगो थाना की पुलिस छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हाइवे पर विधाता को गोली लगी थी, पुलिस को किया था गुमराह

विधाता तंतुबाई शातिर अपराधी रहा है। एक दिसंबर 2022 को मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र मथुरा प्लोट के पास आपराधिक वर्चस्व को लेकर गोली चली थी। घटना में विधाता को गोली लगी थी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

वह टीएमएच में दाखिल हुआ था जब पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ करने पहुंचे तो उसने ये कहते हुए गुमराह किया था कि उसे घाघीडीह सेंट्रल जेल के पास अपराधियों ने गोली मार दी थी।

सुंदरनगर के कारोबारी से रंगदारी मांगने में हुआ था गिरफ्तार

सुंदरनगर के कारोबारी राजेश अग्रवाल से रंगदारी मांगने के आरोप में सुंदरनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामला नौ मई 2018 का है।

रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई थी। ओडिशा के पशु कारोबारियों से लूट मामले में कोवाली थाना की पुलिस ने उसे 2021 में गिरफ्तार किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments