जामताड़ा/चंदन सिंह
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा जामताड़ा एस जे एस वाई सभागार में एक दिवसीय सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके बाद डीसी शशि भूषण मेहरा, पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर व अन्य पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों के बीच गौ वितरण किया। जहां पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर ने बताया कि पशु मेला सह प्रदर्शनी लगाई गई है। जहाँ विभिन्न तरह के मवेशियों को लाया गया है। हमलोगों के द्वारा लाभुक का चयन कर उनके बीच गौ वितरण करेंगे। किसानों के द्वारा अपनी पसंदीदा गौ का चयन कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें सब्सिडी के माध्यम से उनके बीच वितरण कर दिया जायेगा। वहीं नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र से आये सुनील कुमार पांडे ने बताया कि पशुपालन विभाग के द्वारा हमलोगों के बीच गौ मिल रही है, जिससे हमलोग दुग्ध बेचकर अपनी आमदनी को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। यह सरकार की बहुत ही उपयोगी योजना है।
