लोकसभा चुनाव के अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होने वाले हैं। इस बीच, मंगलवार को कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में 3 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। जिसमें दीपिका पांडे को गोड्डा से चुनावी रण में उतारा है। चतरा से कृष्णा नंद त्रिपाठी और धनबाद से अनुपमा सिंह को चुनावी मैदान में हैं।
खास बात यह है कि गोड्डा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सामने दीपिका पांडे को उतारा है। इससे पहले, कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस लिहाज से पार्टी ने अब तक कुल 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान दिया है।
Congress releases another list of 3 candidates in Jharkhand for the upcoming Lok Sabha elections.
Deepika Pandey Singh to contest from Godda
Krishna Nand Tripathi from Chatra
Anupama Singh from Dhanbad #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Ai9cUqWKzP— ANI (@ANI) April 16, 2024
राज्य में 4 फेज में होंगे मतदान
झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं। जिसपर 4 फेज में मतदान होंगे। वोटिंग चौथे, पांचवे, छठे और सातवें अंतिम फेज में होगी। 13 मई को राज्य में मतदान की शुरुआत होगी। चौथे चरण में 4 सीटों पर, पांचवे चरण में तीन सीटों पर, छठे चरण में 4 सीटों पर और सातवें चरण में तीन सीटों पर मतदान होंगे।
