कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन सरकार किसन मजदूर दलित मूलवासी वनवासी पिछड़ों बेरोजगारों की असली हितेसी है आज देश में महंगाई चरम पर है जब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड सरकार को राशि देना बंद कर दिया तब झारखंड सरकार ने अबूवा आवास योजना लागू किया जो गरीबों को झारखंड सरकार द्वारा दिया जा रहा है जिसका विश्व स्तर प्रशंसा किया जा रहा है यह बाते कांग्रेस पार्टी के प्रमंडलीय नेता डॉ आरसी मेहता ने आज मुख्यमंत्री के अबुवा आवास योजना पेंशन के कार्यक्रम के दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल में विआईपी अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल में कहा। झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री चंपक सोरेन माननीय श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता किसानों के चाहिता जन-जन के नेता कृषि मंत्री श्री बादल पत्र लेख ने भाग लिए। मुख्यमंत्री चंपई शोरेन ने कहा कि जब केंद्र सरकार प्रधानमंत्री योजना के तहत राशि देना बंद कर दिया तो झारखंड सरकार ने अबुवि आवास के तहत गरीब लोगों को घर देने का काम कर रही है दो कमरे वाले नहीं तीन कैमरा कब पक्का मकान सभी गरीबों गरीबों निर्धनों को दिया जाएगा श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा झारखंड सरकार गरीब मजदूर के हितकारी कार्य कर रही है कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड में किसान गरीबों मूलवासी आदिवासी घरहिनो को सहायता की जा रही है वहीं केंद्र सरकार से अपना हक पाने के लिए देश-व्यापी आंदोलन कर रहे किसानों पर बर्बरता भरपा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ दूसरी तरफ झारखंड में आपकी गठबंधन सरकार किसानों के हित में एक- से एक फैसले कर रही है! पहले साल में अपने किसानों के 50000 रुपये तक का ऋण माफ किया था सरकार के इस कार्यकाल के अंतिम साल में कांग्रेस पार्टी की घोषणा के अनुरूप 2 लाख रुपए तक के ऋण माफी की तैयारी कर रही हैं डॉ आरसी मेहता ने कहा कोरोना के बावजूद भी झारखंड सरकार का कार्यकाल जन हितकारी है सत्ता का परिवर्तन तो हुआ है पर प्रशासनिक पदाधिकारी जनता के हित की काम नहीं कर रही है भ्रष्टाचार व्याप्त है सरकारी योजनाएं समर्थवान लोग ले रहे हैं जरूरतमंदों को अबुवि आवास या इंदिरा मिलना चाहिए जिसका वर्षों से घर जर्जर है माननीय चंपई सोरेन साहब इस पर कड़ी निगरानी रखे। ताकि आवश्यक जनहितकारी योजना जरूरतमंदों को मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव शिक्षा अध्यक्ष बीके मेहता अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष साजिद अली खान उपाध्यक्ष नजीर मियां प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन रविदास मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो चंद्रदेव मेहता मंडल उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजकुमार महतो समेत हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
किसानों गरीबों मूलवासीयों बेरोजगारों का असली मसीहा है कांग्रेस महागठबंधन सरकार है-बादल पत्रलेख
RELATED ARTICLES
