रिपोर्ट- दीपक मंडल
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) : थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-धरमपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार को डहरलंगी मिशन स्कूल के समीप विद्यालय का एक सात वर्षीय बच्चा अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से गम्भीर रूपसे घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गस्ती टीम ने बच्चे को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया।जानकारी के अनुसार वर्ग प्रथम का बच्चा मोस्तो हांसदा विद्यालय छुट्टी होने के पश्चात दुकान से सामान खरीदकर अपने आवास की ओर सड़क पार कर जा रहा था । इस दौरान लिट्टीपाड़ा की ओर से जा रही तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया और दुर्घटना का शिकार हो गया जिसे पुलिस लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया। जहाँ डॉ रिसव ने प्राथमिक उपचार बच्चे की गम्भीर हालत देखकर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया।उधर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम कर बच्चे का उचित इलाज हेतु ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चो ने विद्यालय के समीप सड़क जाम कर दिया। जिससे भारी वाहनों व यात्री बसो की लम्बी कतार लग गयी। ग्रामीणों ने प्रशासन से डाहरलंगी चोक से विद्यालय के आस पास सड़क पर चार पांच स्पीड ब्रेकर अविलम्ब बनाया जाए। तभी दुर्घटना पर अंकुश लगेगा। साथ ही बच्चे को घायल करने वाले हाइवा को जब्त किया जाए।वही बच्चे का उचित इलाज की मुआवजा दिया जाय। मंग कर रहे थे। वही थाना के एसआई सूरज कुमार राम के द्वारा ग्रामीणों व बच्चो को काफी समझने बुझाने के बाबजूद सड़क जमा नही हटा। शाम के करीब 6 बजे वार्ता के बाद जाम को हटाया गया।

