इचाक जन, जंगल एवं जल बचाव समिति के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम छबेलवा वन महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर बैठकों का दौर जारी है। समिति के संरक्षक महेश कुमार मेहता, अध्यक्ष बद्री मेहता, सचिव रितन मेहता, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ. कौशल मेहता, रामावतार स्वर्णकार, हृदयांशु मेहता, संजय मेहता, शिव कुमार मेहता, रंजित कुमार, सुरेश मेहता, सीताराम कुशवाहा, लक्ष्मण किशोर मेहता, बिक्रम कुमार, सुरेंद्र कुमार समेत सभी सदस्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं। 15 फ़रवरी को मोकतमा के छबेलवा वन में वृक्षों का रक्षाबंधन सह पर्यावरण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां हज़ारों लोग आकर पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण हेतू पेड़ बचाने और अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ लगाकर और उसका संरक्षण करने का संकल्प लेंगे। उपरोक्त जानकारी समिति के मुख्य संरक्षक जेपी मेहता ने दिया। इन्होंने बताया कि विगत 15 वर्षो से मोकतमा के छबेलवा वन में उक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके काफी उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहें है।
15 फरवरी को होगा छबेलवा वन महोत्सव कार्यक्रम
RELATED ARTICLES
