Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरचेतना विकास देवघर द्वारा प्रखंड सभागार कार्यालय देवीपुर में बाल विवाह संरक्षण...

चेतना विकास देवघर द्वारा प्रखंड सभागार कार्यालय देवीपुर में बाल विवाह संरक्षण के मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

संजय यादव/देवीपुर 

चेतना विकास देवघर द्वारा शनिवार को प्रखंड सभागार कार्यालय देवीपुर में बाल विवाह संरक्षण के मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ विजय राकेश बरला , प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी देवीपुर रमाकांत रजक , सी डब्लू सी के देवेंद्र सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई के आशुतोष कुमार चेतना विकास के सचिव कुमार रंजन एवं किशोरियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात किशोरियों द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत एक गीत से मुख्य अतिथियों का स्वागत से किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए चेतना विकास के सचिव द्वारा चेतना विकास की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं प्रतिभागियों द्वारा बारी बारी से बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी एवं बाल तस्करी जैसे मुद्दे पर देवीपुर के वर्तमान स्थिति को साझा किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संदेश में बतलाए कि चेतना विकास का अच्छा प्रयास है । इस कार्यशाला से जाने के बाद हमें समाज में बाल संरक्षण के मुद्दे पर जागरूकता लानी है।

जब तक हमारा समाज जागरूक नहीं होंगे तब तक हम इन मुद्दों को समाप्त नहीं कर सकते । इन्होंने आगे बतलाए कि बच्चों के माता पिता को हमेशा अपने बच्चों पर ध्यान देने की अवश्यकता है चाहे उनका दोस्त हों, स्कूल हों या अपने संबंधी हमारा बच्चा कहां जाता है इसका ध्यान देना बहुत ही जरूरी है तभी हम अपने बच्चों को उनके अधिकार को दिलाने में मदद कर सकते हैं और उन्हें एक अच्छा नागरिक बना सकते हैं ।थाना प्रभारी महोदय ने बतलाए कि जो भी केस बाल संरक्षण से संबंधित होते है उनको अपने प्रयास से दर्ज कराएं तभी इन मुद्दों को जड़ से समाप्त किया जा सके।

बाल संरक्षण इकाई के आशुतोष ने बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी एवं बाल तस्करी के रोकथाम के लिए बने कानून की जानकारी विस्तार से दिए ।कार्यक्रम में उपस्थित सी डब्लू सी के देवेंद्र जी ने सी डब्लू सी, पॉक्सो, जे जे एक्ट एवं स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए जो कानूनी प्रावधान किए गए है उसे विस्तार से बतलाए।इन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जरूर बतलाना चाहिए ताकि उन्हें यह समझ में आए कि हमें किससे खतरा है। मौके पर पंचायत सचिव विवेकानंद झा रोहित महतो अजय कुमार अनोखा मुखिया प्रतिनिधि महावीर मंडल, जागेश्वर दास, मुखिया जयप्रकाश मंडल श्रीकांत मंडल, शिक्षक नीलकंठ यादव, सेविका रीता देवी पूनम कुमारी राधा देवी, समेत आदि लोग मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments