Report – Kumar chandan
चतरा : झारखंड में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला जारी है. हर दिन राज्य के किसी न किसी जिले से घूस लेने के आरोप में अधिकारी व कर्मी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) की जद में आ रहे हैं. सोमवार को जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है. 25 हजार रुपया घूस लेते एसडीओ के स्टेनो चंद्रकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अनुमंडल कार्यालय से एसीबी की टीम ने स्टेनो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. हंटरगंज के निलंबित पीडीएस डीलर से लाइसेंस को निलंबन मुक्त कराने के एवज में स्टेनो 25 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. एसीबी के एसपी किशोर कौशल ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि 50 हजार रुपये में ये डील हुई थी. इसके एवज में स्टेनो चंद्रकांत ने राशन डीलर को निबंलन मुक्त कराने का भरोसा दिया था. इसके बाद निलंबित डीलर ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी में की. शिकायत के बाद एसीबी की हजारीबाग टीम ने इस मामले की जांच की. जांच के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने जाल बिछाया. इसके बाद स्टेनो को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ हजारीबाग ले गई.
