Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरटीएसपीसी नक्सलियों को चतरा पुलिस ने दिया बड़ा झटका,पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल...

टीएसपीसी नक्सलियों को चतरा पुलिस ने दिया बड़ा झटका,पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल दुर्दांत नक्सली जेठा गंझू हथियार के साथ गिरफ्तार

सोनु भारती/चतरा : एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने टीएसपीसी नक्सलियों को दिया बड़ा झटका। वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के नारायणतरी ईलाके में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल दुर्दांत नक्सली गिरफ्तार। एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू दस्ते का मारक सदस्य राजदेव सिंह भोक्ता उर्फ रामचंद्र उर्फ जेठा गंझू गिरफ्तार। दो लोडेड एसएलआर पुलिस राइफल, 03 एसएलआर राइफल का मैगजीन, एसएलआर राइफल का 7.62 एमएम का 210 चक्र जिंदा कारतूस, 02 कैमोफ्लाइज मैगजीन पाउच, 01 एंड्राइड मोबाइल, एसएलआर राइफल का 7.62 एमएम का 09 खोखा, इंसास राइफल का 5.56 एमएम का 07 खोखा बरामद। गिरफ्तार नक्सली जेठा ने ही अफीम विनष्टीकरण अभियान से लौट रहे पुलिस पार्टी को परिलक्षित कर चलाई थी गोली। मौके पर एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू समेत 16 नक्सलियों का दस्ता था मौजूद। सदर थाना क्षेत्र के हेठबैरियों से हुई गिरफ्तारी। हमले में सदर थाना के जवान सिकंदर सिंह व जोरी थाना के जवान सुकन राम हुए थे शहीद। वहीं आरक्षी आकाश सिंह गोली लगने से हो गए थे बुरी तरह जख्मी। एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी। कहा नक्सलियों के संरक्षण में सुदूरवर्ती इलाकों में हो रही है अफीम की खेती। अफीम के पैसे से आत्मनिर्भर बन रहे नक्सली, अफीम उत्पादन के लिये तस्करों और माफियाओं को देते हैं आर्थिक सहयोग। एसडीपीओ का बयान, नक्सलियों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान। अफीम माफियाओं का भी होगा खात्मा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments