Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरचतरा पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादियों को दिया बड़ा झटका, रंगदारी और लेवी...

चतरा पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादियों को दिया बड़ा झटका, रंगदारी और लेवी बसूलने वाले टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

सुजेक सिन्हा

चतरा : चतरा जिले के पिपरवार थाना पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका दे दिया है। चार नक्सली समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी उग्रवादी विकास कार्य का ठेका लेने वाले ठेकेदारों और कोयला व्यवसायों में दहशत का माहौल बनाकर कर लेवी वसूलते थें। उक्त जानकारी देते हुए चतरा पुलिस कप्तान विकास पांडे ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि जिले के कोयलांचल क्षेत्र टंडवा एवं पिपरवार थाना इलाके के साथ-साथ रांची जिला के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू, व रातू थाना क्षेत्र में खनन एवं विकास कार्यों से जुड़े व्यवसाईयों को डरा धमका कर लेवी वसूली करते थें। जिसके वजह से आम लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ था। इससे पूर्व से भी कई मामलों में इन नक्सलियों को पुलिस को तलाश रह रही थी। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो अमेरिकन मेड पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम का सौ चक्र जिंदा गोली, रंगदारी और लेवी मांगने वाले प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन और इलाके में दहशत फैलाने के लिए नक्सली पर्चा सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली में मसी तिग्गा, विफा उरांव, विकास उरांव और किरण नगरवाल है जो ये सभी उग्रवादी समर्थक टंडवा और पीपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा ही पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंगाबिलारी गांव में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा में आगजनी व जामडीह स्थित श्री एंटरप्राइजेज कंपनी के हाईवा गाड़ी में आगजनी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था। इनके खिलाफ पिपरवार थाना में कांड संख्या 14/2024 दर्ज कर लिया गया है। तथा इनके खिलाफ 25(1-A)/25(1-8)a/26/35 आर्म्स एक्ट 17 सी एल ए एक्ट एंड 17/18/20 यू ए पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है और रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments