Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज बारिश के आसार, जानें...

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज बारिश के आसार, जानें 26 से 30 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

रांची: राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाके में 25 मार्च (सोमवार) को बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि इस दिन पूर्वी (संताल परगना), दक्षिणी (कोल्हान) और मध्य (राजधानी आसपास) क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात का भी अनुमान है.

मौसम केंद्र ने कहा है कि 26 से 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. आसमान साफ होने तथा मौसम शुष्क रहने के कारण अधिकतम तापमान 33-34 तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि तक हो सकता है. इधर, रविवार को राजधानी में मौसम का शुष्क रहा. आसमान मेंबादल भी छाया रहा. इसके बावजूद अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेसि के आसपास रहा.

इन जिलों में सबसे अधिक पड़ेगी गर्मी

झारखंड के जिन जिलों में सबसे अधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं उसमें पलामू, हजारीबाग, गढ़वा, लातेहार, चतरा और कोडरमा शामिल है. इस दौरान इन जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट के अनुमान है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तो वहीं, न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री के बीच रहेगा.

गुमला, लोहरदगा समेत इन जिलों में 33 से 35 डिग्री रहने का अनुमान है

झारखंड के 14 जिले ऐसे हैं, जहां का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री तक रह सकता है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. ये जिले गुमला, लोहरदगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments