Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबरचंपई सरकार महागठबंधन सरकार के अधूरे कार्यों को पूरा करेगी- डॉ आरसी...

चंपई सरकार महागठबंधन सरकार के अधूरे कार्यों को पूरा करेगी- डॉ आरसी प्रसाद मेहता

हजारीबाग- चंपई सरकार ने बहुमत से विश्वास मत हासिल किया, इसके लिए महागठबंधन परिवार के ओर से माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हार्दिक शुभकामनाएं।पक्ष में 47 एवं विपक्ष में 29 वोट प्राप्त किया गया जो पूर्व अनुमानित था झारखंड में गठबंधन द्वारा हेमंत सरकार बहुत अच्छी तरह से चल रहा था 2 साल तकरीबन कोरोना काल रहा इसके बावजूद अन्य राज्यों के तुलना में गठबंधन सरकार ने सराहनीय कार्य किया है गठबंधन सरकार के माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख एवं श्रम मंत्री सत्यानंद भक्ता के पहल पर हजारीबाग जिले वासियों को लोलटैक्स निशुल्क किया गया।

हेमंत सरकार द्वारा प्रदेशवासियों कोरोना काल में ज्यादा से जायदा सहयोग किया।सरकार आपके द्वारा एक स्वरागिनी कम है अबूवा आवास 60 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को वृद्धा एवं विधवा पेंशन 50 वर्ष के आदिवासी दलित को वृद्धा पेंशन पारा शिक्षकों को पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक के रूप में के रूप में प्रोन्नत इत्यादि अनेकों सराहनीय कार्य है । हेमंत सरकार के अधूरे कार्यों को चंपई सरकार निश्चित पूरा करेगी। यह बातें कांग्रेस के प्रमंडलीय नेता डॉ आरसी मेहता ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा रामगढ़ से लौटने के दौरान कहा। डॉ मेहता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जन-जन के जमीनी नेता शालीनता के प्रतीक है चंपई सरकार झारखंडियों के सपनों को सकार करेंगे।

झारखंड अपराध मुक्त होगा।भारत जोड़ो नया यात्रा में मुख्य रूप से कांग्रेस मंडल अध्यक्ष चंद्रदेव मेहता मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो डॉ दीपक सिंह एडवोकेट संजय दास सुदीप धवन राजबल्लभ प्रसाद ब्रजकिशोर मेहता वीरेंद्र सिंह मनोज मेहता खगेंद्र कुशवाहा विनोद कुशवाहा मिस्टर अंसारी राजबल्लभ मेहता शशिकांत मेहता महेश महतो प्रदीप प्रसाद राजेंद्र प्रसाद मिथलेश मेहता भवन पवार रंजीत प्रसाद मेहता झण्डा मरांडी अजय कुमार इत्यादि दर्जनों लोग भाग ले

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments