Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबरसिमरा में महाशिवरात्रि की धूम, पूजा-अर्चना की

सिमरा में महाशिवरात्रि की धूम, पूजा-अर्चना की

देवीपुर संवाददाता संजय यादव 

देवीपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि की धूम रही वहीं सुबह से ही शिवालयों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही वहीं सिमरा बाबा मंदिर में धोवाना, झुमरबाद, राजपुर, टटकियो, जमुआ, पहरीडीह, बड़की खडखार,खडखार मधुपुर, लालोडीह मनियारपुर, आसाना,भगवानपुर,केवलपुर जमानियाटांड़ , सिमराखास समेत कई गांवों के श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की जबकि की गजराजपुर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक व शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया गया वहीं अन्य मंदिरों में भजन-कीर्तन किया गया वहीं गजराजपुर में शिव बारात निकाली गयी. मौके पर विजय पांडेय रमाकांत यादव विष्णु यादव संजय यादव पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव समेत आदि लोग मौजूदा थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments