जामताड़ा/चंदन सिंह
भारतीय डाक विभाग के द्वारा दुलाडीह पंचायत भवन में डाक विभाग के स्किम की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें झारखण्ड प्रदेश के डाक निदेशक पंकज मिश्रा, देवघर डाक अधीक्षक राम परिखा प्रसाद ने उपस्थित पोष्ट मास्टर, बी ओ व अन्य डाक कर्मीयों को विभिन्न स्किम की जानकारी दिए। वहीं पंचायत भवन परिसर में स्किम का लाभ देने के लिए विभाग की ओर से कई स्टॉल लगाये गए थे। मौके पर झारखण्ड डाक निदेशक पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमलोग आज यहाँ लोगों को क्या क्या डाक विभाग द्वारा सेवायें दी जाती है इसके बारे में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ अब हमलोग डाक कमन्युटी डप्लोमेन्ट प्रोग्राम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेवाओं को प्रसारित करने के लिए कटिबद्ध हैं।
