Monday, November 10, 2025
Homeआज तक का खबरझारखंड विधानसभा: 20 मई को गांडेय में उपचुनाव, कल्पना लड़ीं तो बढ़ेगा...

झारखंड विधानसभा: 20 मई को गांडेय में उपचुनाव, कल्पना लड़ीं तो बढ़ेगा सियासी पारा

झारखंड विधानसभा: लोकसभा चुनाव के साथ ही झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. 20 मई को गांडेय में उपचुनाव होना है. झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने एक जनवरी को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. राजनीतिक हलकों में तब से चर्चा रही है कि यह सीट हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए खाली करायी गयी है. वहीं, इस सीट पर चुनाव कराये जाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी गयी. भाजपा खेमा का कहना था कि राज्य में विधानसभा चुनाव में एक वर्ष भी बाकी नहीं है, ऐसे में एक वर्ष से पहले उपचुनाव नहीं हो सकता है. इसके बाद झारखंड की राजनीति में शह-मात का खेल चलता रहा.

इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड की राजनीति गरमा गयी है. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सियासी मोर्चा पहले ही संभाल लिया है. गांडेय सीट से श्रीमती सोरेन को पार्टी ने उतारा, तो सियासी पारा चढ़ेगा. चुनावी रोमांच देखने को मिलेगा. हालांकि, पार्टी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. गांडेय में जातीय समीकरण को देखते हुए झामुमो इस सीट को काफी सेफ मानकर चल रहा है. यहां से विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद को राज्यसभा भेजकर पार्टी ने आपने आधार वोट की घेराबंदी भी की है. श्रीमती सोरेन मैदान में उतरीं, तो झारखंड की राजनीति आने वाले समय में नयी करवट लेगी.

  • इडी प्रकरण में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले झामुमो ने चला था दांव
  • डॉ सरफराज अहमद ने छोड़ी थी गांडेय सीट, झामुमो ने उन्हें राज्यसभा भेजा

गांडेय उपचुनाव में कब क्या

  • 03 मई को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
  • 04 मई को नामांकन पत्रों की जांच06 मई को नाम वापसी की आखिरी तिथि
  • 20 मई को उपचुनाव
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments