आगामी लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में सीट शेयरिगों के फार्मूले पर मंथन शुरू हो गया है। सीटों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ भी बैठक की, जिसमे लोकसभा सीटों पर जल्द से जल्द फैसला लेने के साथ ही चुनाव अभियान में जुटने की बात कही गई।
इस बैठक के दौरान कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद ही गठबंधन की तस्वीर साफ हो सकती है और इसके बाद ही कार्यकर्ता चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट पाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का कहना है कि झामुमो भी इसी पक्ष में है कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए जिससे कि चुनाव की तैयारियां जल्द से जल्द शुरू हो जाए। इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जल्द होगी।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाएंगे और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर वह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे। कांग्रेस प्रभारी मीर ने कहा कि वह लोकसभा सीटों को लेकर सर्वसम्मति से राय बनाने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओ ने सरकार के एजेंडे पर भी बात की। इस दौरान सरकार के काम को जन-जन तक पहुंचाने पर भी चर्चा हुई। नेताओं का कहना था कि सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।
